KKR vs RCB: Mohammed Siraj ने अपनी इन गलतियों से सीखकर रचा IPL में इतिहास| Oneindia Sports

2020-10-22 40

Royal Challengers Bangalore pacer Mohammed Siraj, who ripped through Kolkata Knight Riders' top-order with a "magical performance", said skipper Virat Kohli's surprise decision to hand him the new ball lifted his confidence in the IPL match. Siraj's first three wickets came without conceding a run as he became the first bowler in IPL history to bowl two maidens in a single game. RCB restricted KKR to a paltry 84/8 and chased down the target in 13.3 overs.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 39 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आमना सामना हुआ, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी हार झेलनी पड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर मात्र 84 रन बनाये। आरसीबी ने 85 रनों का लक्ष्य 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था। विराट ने शहबाज अहमद की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। सिराज ने वो कर दिखाया जो इंडियन प्रीमियर लीग के 13 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। सिराज ने अपने पहले तीन ओवर में दो मेडन ओवर फेंके। सिराज आईपीएल में लगातार दो मेडन ओवर करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

#IPL2020 #RCBvsKKR #MohammedSiraj